Thoughts of B.R. Amberdkar on social justice hindi

सामाजिक न्याय पर बी. आर. अंबेडकर के विचार

.

Hello दोस्तों ज्ञानोदय में आपका फिर से स्वागत है । आज हम आपके लिए लेकर आए हैं । ‘सामाजिक न्याय पर अंबेडकर के विचार’ । Thought of B.R. Ambedkar on Social Justice

.

भीमराव अंबेडकर को दलित विचारक के रूप में पहचाना जाता है । अंबेडकर ने भारतीय राजनीति, समाज और जाति व्यवस्था का गहराई से अध्ययन किया है । और इन विषयों पर अपने विचार दिए हैं । डॉक्टर अंबेडकर संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे । इसीलिए भारत का संविधान उनके विचारों से प्रभावित हुआ । उनके सामने एक बड़ी समस्या यह थी कि किस तरीके से और कैसा संविधान बनाया जाए । जिसके जरिए सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय की स्थापना की जा सके । इसीलिए डॉक्टर अंबेडकर ने पिछड़ी जाति के आरक्षण का समर्थन किया और भेदभाव को समाप्त करने के लिए संविधान के अंदर काफी सारे प्रावधान दिए । अंबेडकर ने दलितों के साथ में होने वाले भेदभाव का खुद सामना किया क्योंकि वह खुद भी दलित थे । इसके अलावा वह दलितों के साथ होने वाले भेदभाव को उचित नहीं मानते थे । उनके अनुसार भारतीय समाज के अंदर सुधार होना चाहिए था । ताकि शूद्रों के साथ भेदभाव ना हो सके । अंबेडकर के अनुसार हिंदू समाज के अंदर जो सबसे बड़ी बुराई है । वह है असमानता और भेदभाव क्योंकि ब्राह्मणों ने वेदों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया और खुद को ऊंचा साबित कर दिया और शूद्रों को नीचा साबित कर दिया ।

.

अस्पृश्यता का अर्थ

.

अंबेडकर ने हमें अस्पृश्यता का मतलब बताया है । उनके अनुसार अस्पृश्यता एक ऐसी स्थिति है जिसमें नीची जाति के लोगों को अपवित्र मानकर उनके साथ भेदभाव किया जाता है । अंबेडकर ने एक किताब लिखी ‘अछूत कौन है ?” जिसमें उन्होंने छुआछूत के उदय के बारे में बताया है और छुआछूत को दूर करने के सुझाव भी दिए हैं । अंबेडकर के अनुसार हिंदू समाज या हिंदू सभ्यता, सभ्यता हीन है क्योंकि हिंदू सभ्यता के अंदर 1 बड़े वर्ग को समाज से अलग रखा जाता है और उसके साथ भेदभाव किया जाता है ।

.

इस Topic पर Video देखने के लिए यहाँ Click करें

.

जाति प्रथा के दोष

.

अंबेडकर ने जाति प्रथा के दोषों के बारे में भी बताया है । क्योंकि जाति प्रथा ही कारण हैं, जिससे शूद्रों को अपमान की जिंदगी जीने पड़ी और अपमान को बर्दाश्त करना पड़ा । इसके कई कारण हैं । जाति प्रथा को जन्म के आधार पर मान्यता दी जाती है । लेकिन यह ठीक नहीं है क्योंकि व्यक्ति किसी परिवार में पैदा हुआ है, इसलिए उसका कोई दोष नहीं है । उसका कोई योगदान नहीं है । जाति प्रथा में एक जाति के लोग दूसरी जाति के लोगों से विवाह नहीं कर सकते । शूद्रों को ना तो हथियार रखने का अधिकार था और ना ही उन्हें सेना में भर्ती किया जाता था । इसलिए शूद्र अपनी स्थिति में सुधार लाने के लिए ना तो क्रांति कर सकते थे और ना ही संघर्ष कर सकते थे । शूद्रों को ना तो संपत्ति रखने का अधिकार था और ना ही शिक्षा आदि हासिल करने का अधिकार था ।

.

जिस से शूद्रों की स्थिति में सुधार नहीं हो पाया और ना ही उनका विकास हो पाया । ऊंची जाति के लोग नीची जाति के लोगों से कोई भी काम जबरन करवा सकते थे । इसके अलावा समाज के अंदर जितने भी नियम है वह ऊंची जाति के द्वारा बनाए जाते थे । यहां तक कि ऊंची जाति के लोगों के पास अधिकार था कि वह निम्न जाति के लोगों को जान से भी मार सकते थे ।

.

इस तरीके से अंबेडकर ने यह बताने की कोशिश की थी कि दलितों के साथ शूद्रों के साथ भेदभाव किया जाता था । उनका शोषण किया जाता था । और दलित अपनी स्थिति में सुधार नहीं ला सकते थे । क्योंकि वह बहुत कमजोर थे । वह कोई क्रांति नहीं कर सकते थे । संघर्ष नहीं कर सकते थे । उनकी संघर्ष करने की इच्छा समाप्त हो चुकी थी ।

.

प्रथा की समाप्ति

.

अंबेडकर ने हमें बताया कि किस तरीके से जाति प्रथा को या वर्ण व्यवस्था को खत्म किया जा सकता था । सबसे पहले वर्ण व्यवस्था या जाति प्रथा को शास्त्रों से संबंधित नहीं मानना चाहिए । और विभिन्न जातियों की बीच आपसी विवाद संबंधों को बढ़ावा देना चाहिए । जाति को वंश के आधार पर नहीं बल्कि कर्म के आधार पर मानना चाहिए । नीची जाति के लोगों को भी सेना में भर्ती करने का अधिकार मिलना चाहिए या उन्हें छूट देनी चाहिए । ताकि उन्हें कि उन्हें भी सेना में भर्ती किया जाए । और सभी जाति के लोगों को एक समान रूप से वोट डालने का और चुनाव लड़ने का अधिकार भी देना चाहिए ।

आरक्षण का समर्थन

.

और इस तरीके से अंबेडकर ने निम्न जाति के स्तर में सुधार लाने के लिए आरक्षण का समर्थन किया । क्योंकि उनका मानना था कि हिंदू लोग ऊंची जाति के लोग कभी भी दलितों को स्वीकार नहीं करेंगे । दलितों की स्थिति में तब सुधार आएगा जब उन्हें आरक्षण मिलेगा । इसीलिए अंबेडकर ने आरक्षण का समर्थन किया । तो दोस्तों यह थे बी. आर. अंबेडकर के सामाजिक न्याय पर विचार ।

.

अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं और अगर आप को इस Topic से Related Notes चाहिए तो आप हमारे Whatsapp वाले नंबर 9999338354 पर कांटेक्ट कर सकते हैं । धन्यवाद

This Post Has 2 Comments

  1. S

    All nots is so good I need all political honor first year nots 1sem 2nd sem 3sem4th sem

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.