महत्वपूर्ण संविधान संशोधन अधिनियम

Important Amendments in Constitution

Hello दोस्तो ज्ञानउदय में आपका स्वागत है, आज हम बात करेंगे भारतीय संविधान में महत्वपूर्ण संविधान संशोधन अधिनियम (Important Amendments in Indian Constitution) के बारे में । इस Post में हम जानेंगे संविधान में अब तक के संशोधनों के बारे में । किन किन वर्षों में ये संशोधन हुए और संशोधन किस कारण हुए उनमें क्या जोड़ा गया । तो जानते हैं, आसान भाषा में ।

1st संविधान संशोधन अधिनियम 1951

सबसे पहले बात की जाए प्रथम सविंधान संशोधन अधिनियम की तो, 1951 संविधान में नौवीं अनुसूची को शामिल किया गया और अनुच्छेद 15,19,31,85,87,176,361,342,372 और 376 को संशोधित किया गया ।

2nd संविधान संशोधन अधिनियम, 1952

अनुच्छेद 81 को संशोधित करके लोकसभा के एक सदस्य के निर्वाचन के लिए 7/12 लाख मतदाताओं की सीमा निर्धारित की गई और लोकसभा के लिए सदस्यों की संख्या 500 निश्चित की गई ।

भारतीय संविधान का परिचय जानने के लिए यहां Click करें ।

3rd संविधान संशोधन अधिनियम, 1954

राज्य सूची के कुछ विषय समवर्ती सूची में शामिल किये गये ।

4th संविधान संशोधन अधिनियम, 1955

सम्पति के अधिकार संबंध अनुच्छेद-31, 9वीं अनुसूची में तथा अनुच्छेद 305 को संशोधित किया गया ।

6th संविधान अधिनियम, 1956

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशांे की संख्या में वृद्धि की गई तथा उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को सर्वोच्च न्यायालय में वकालत करने की आज्ञा दी गई।

संयुक्त राष्ट्र संघ के बारे में पढ़ने के लिए यहाँ Click करें ।

7th संविधान संशोधन अधिनियम, 1956

संविधान में व्यापक परिवर्तन किये गये । लोकसभा की रचना, प्रत्येक जनगणना के बाद पुनः समायोजन, नए उच्च न्यायालयों की स्थापना, उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों आदि के संबंध में उपबंधों की व्यवस्था की गई ।

9th संविधान संशोधन अधिनियम, 1960

क्रेंदशासित प्रदेश के रूम में बेरूबारी ( पश्चिम बंगाल) की स्थापना की गई।

10th संविधान संशाोधन अधिनियम, 1960

कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका के बारे में जानने के लिए यहाँ Click करें ।

दादर और नागर हवेली के क्षेत्र को भारतीय क्षेत्र में सम्मिलत कर उसे केंद्र शासित प्रदेश में शामिल कर लिया गया ।

12th संविधान संशोधन अधिनियम, 1962

गोवा, दमन और दीव को एक संघ शासित प्रदेश के रूप में संविधान की प्रथम अनुसूची में शामिल किया गया ।

13th संविधान संशोधन अधिनियम, 1962

नागालैण्ड को भारतीय संघ के 16 वें राज्य के रूप में मान्यता प्रदान की गई ।

14th संविधान संशोधन अधिनियम, 1962

मौलिक अधिकारों के बारे जानने के लिए यहाँ Click करें ।

पाण्डिचेरी के नाम से केंद्रशासित प्रदेश बना दिया गया । लोकसभा मे संघ शासित प्रदेशों के स्थानों की संख्या 20 से बढ़ाकर 25 कर दी गई ।

15th संविधान संशोधन अधिनियम, 1963

उच्च न्यायलयों के न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति की आयु सीमा 60 से 62 वर्ष कर दी गयी ।

18th संविधान संशोधन अधिनियम, 1966

पंजाब का पुनर्गठन किया तथा हरियाणा नामक नया राज्य बनाया गया। यह प्रावधान किया गया कि ‘ राज्य शब्द में संघ शासित प्रदेश भी सम्मिलत होंगे ।

19th संविधान संशोधन अधिनियम,1966

यह व्यवस्था की गई की ससंद तथा विधानमंडलों के चुनावों से संबंधित विवादों की सुनवाई निर्वाचन आयोग के न्यायालय में होगी । इस संशोधन द्वारा निर्वाचन आयोग के कर्तव्यो को स्पष्ट किया गया ।

21st संविधान संशोधन अधिनियम, 1967

सिंधी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल किया गया ।

नागरिकता की व्यवस्था के लिए यहाँ Click करें ।

22nd संविधान संशोधन अधिनियम, 1969

असम राज्य के अंतर्गत ‘मेघालय‘ का सृजन किया गया ।

26th संविधान संशोधन अधिनियम, 1971

भूतपूर्व रियासतों के शासकों के ‘प्रिवीपर्स‘ को समाप्त कर दिया गया ।

31st संविधान संशोधन अधिनियम, 1973

लोकसभा में निर्वाचित सीटों की संख्या 525 से बढ़ाकर 545 कर दी गई ।

34th संविधान संशोधन अधिनियम, 1974

विभिन्न राज्यों द्वारा पारित किए गए 20 भूमि सुधार कानूनों को संविधान की नौवीं अनुसूची में सम्मिलत करके उन्हें संरक्षण प्रदान किया गया ।

पढ़े :: भारतीय संविधान के भाग Parts of Indian Constitution

35th संविधान संशोधन अधिनियम, 1974

सिक्किम को सह-संयुक्त राज्य का दर्जा दिया गया। संवधिान में दसवीं अनुसूची को शामिल किया गया ।

36th संविधान संशोधन अधिनियम, 1975

सिक्किम को भारतीय संघ के 22वें राज्य के रूप में मान्यता प्रदान की गई।

39th संविधान संशोधन अधिनियम, 1975

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और लोकसभा अध्ययक्ष के निर्वाचन को न्यायिक समीक्षा के दायरे से बाहर कर दिया गया ।

पढ़े :: भारतीय संविधान की प्रस्तावना Preamble of Indian Constitution

41st संविधान संशोधन अधिनियम, 1976

राज्य के लोकसेवा आयोगों के सदस्यों की सेवानिवृत्ति की आयु 60 से 62 वर्ष तथा संघ लोक सेवा आयोग के सदस्यों की सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष निश्चित की गई ।

42nd संविधान संशोधन अधिनियम, 1976

यह संविधान संशोधन अब तक किए गए संविधान संशोधनों में सबसे व्यापक संशोधन है । इसे लघु संविधान कहा गया है । यह संविधान संशोधन स्वर्ण सिंह समिति की सिफारिशों को लागू करने के लिए किया गया था। इस संशोधन के द्वारा संविधान की प्रस्तावना में ‘प्रभुत्वसंपन्न लोकतांत्रिक गणराज्य‘ शब्दों के स्थान पर ‘ प्रभुत्वसंपन्न समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य‘ शब्द और ‘राष्ट्र की एकता‘ शब्दों के स्थान राष्ट्र की एकता और अखंडता शब्द रखे गए । इस अधिनियम के द्वारा लोकसभा और राज्य की विधानसभाओें का कार्यकाल 5 वर्ष कर दिया गया। इस अधिनियम द्वारा अनुच्छेद-356 को संशोधित करके किसी भी राज्य में राष्ट्रपति द्वारा प्रशासन की अवधि, एक समय में एक वर्ष से घटाकर 6 महीने कर दी गई ।

44th सविधान संशोधन 1978

संपत्ति के अधिकार को मूल अधिकार की जगह अब केवल कानूनी अधिकार बना दिया गया ।

भारतीय नागरिकता की समाप्ति (Termination and Renunciation of Indian Citizenship) के बारे में जानने लिए यहाँ Click करें ।

49th संविधान संशोधन अधिनियम, 1984

इस संशोधन द्वारा त्रिपुरा राज्य की स्वायत्तशासी जिला परिषद् को संवैधानिक सुरक्षा प्रदान की गई । तथा अनुच्छेद 244 एवं पांचवी एवं छठी अनुसूची में संशोधन किया गया ।

51st संविधान संशोधन अधिनियम, 1984

इस संशोधन अधिनियम द्वारा अनुच्छेद-330 को संशोधित करके नागालैण्ड, मेघालय, अरूणाचल प्रदेश और मिजोरम की अनुसुचित जनजातियों के लिए संसद में तथा अनुच्छेद 332 में संशोधन करके नागालैंड और मेघालय की विधानसभाओं में स्थान आरक्षित किए गए ।

52nd संविधान संशोधन अधिनियम, 1985

इस संशोधन द्वारा अनुच्छेद- 101, 102, 190, 191 का संशोधन किया गया। दल बदल कानून बनाकर संविधान की 10वीं अनुसूची जोड़ी गई ।

मौलिक अधिकारों के बारे जानने के लिए यहाँ Click करें ।

53rd संविधान संशोधन अधिनियम, 1986

मिजोरम को पूर्ण राज्य का दर्जा प्रदान किया गया। मिजोरम विधानसभा की न्यूनतम सदस्य संख्या 40 तय की गई ।

55th संविधान संशोधन अधिनिमय, 1986

अरूणाचल प्रदेश ( नार्थ ईस्ट फ्रंटियर एजेंसी- नेफा) का पूर्ण राज्य का दर्जा प्रदान किया गया ।

56th संविधान संशोधन अधिनियम, 1987

गोवा को पूर्ण राज्य का दर्जा प्रदान करके, दमन और दीव को पृथक केंद्रशासित प्रदेश के रूप में स्थापित कर दिया गया। इस संशोधन द्वारा गोवा राज्य की विधान सभा में 30 (तीस) सदस्यों की संख्या को निर्धारित किया गया ।

59th संविधान संशोधन अधिनिमय, 1988

अनुच्छेद-356 का संशोधन करके यह नियम बनाया गया कि आपात की अवधि 6-6 महीने करके तीन वर्ष तक बढ़ायी जा सकती है ।

नागरिकता की व्यवस्था के लिए यहाँ Click करें ।

61st संविधान संशोधन अधिनियम, 1989

अनुच्छेद-326 में संशोधन करके मताधिकार की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई ।

65th संविधान संशोधन अधिनियम, 1990

अनुच्छेद-338 को संशोधित करके अनुसूचति जातियों तथा अनुसूचित जनजातियों के लिए राष्ट्रीय आयोग की स्थापना की गई ।

66th संविधान संशोधन अधिनियम, 1990

भूमि सुधान से संबंधित राज्य सरकारों के कानूनों को संविधान की नौंवी अनुसूची में सम्मिलत करके न्यायिक समीक्षा के क्षेत्र से बाहर कर दिया गया ।

69th संविधान संशोधन अधिनियम, 1991

दिल्ली संघ राज्य क्षेत के लिए विधान सभा और मंत्रिपरिषद का प्रावधान किया गया और केंद्रशासित प्रदेशों की तुलना में इसे विशेष दर्जा प्रदान कर दिया गया ।

70th संविधान संशोधन अधिनियम, 1992

इस अधिनियम द्वारा अनुच्छेद 54 और 368 को संशोधित करके दिल्ली और पांडिचेरी संघ राज्य क्षेत्रों की विधान सभाओं के सदस्यों को राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए निर्मित निर्वाचक मंडल में शामिल कर लिया गया ।

71st संविधान संशोधन अधिनियम, 1992

संविधान की आठवीं अनुसूची में कोंकणी, मणिपुरी, और नेपाली भाषा को शामिल कर लिया गया ।

73rd संविधान संशोधन अधिनियम, 1992

संविधान में एक नया भाग-9 तथा ग्यारहवी अनुसूची को जोड़ा गया। पंचायती राज व्यव्यवस्था को संवैधानिक दर्जा प्रदान कर दिया गया। इस अधिनियम में पंचायतों के गठन, संरचना निर्वाचन सदस्यों की अर्हताएं, पंचायतों के अधिकार एवं शक्तियों तथा उत्तरदायित्वों का प्रावधान हैं ।

74th संविधान संशोधन अधिनियम, 1992

संविधान संशोधन द्वारा संविधान में एक नया भाग- 9(ए) तथा 12वीं अनुसूची जोड़ी गई थी। नगरीय स्वायत्त संस्थाओं को संवैधानिक दर्जा दिया गया। इस अधिनियम के अधीन नगरपालिकाओं की संरचना, गठन, सदस्यों की योग्यता, निर्वाचन, नगर पंचायतों के अधिकार एवं शक्तियों तथा उत्तरदायित्वों के संबंध में उपबंध स्थापित किए गए ।

81st संविधान संशोधन अधिनियम, 2000

इस संविधान संशोधन अधिनियम के माध्यम से यह नियम बनाया गया कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्धारित की गयी 50 प्रतिशत आरक्षण सीमा का बढ़ाया जा सकेगा। अब सरकार अनुसूचित जाति एवं जनजातियों के लिए आरक्षित रिक्त पदों को भरने के लिए 50 प्रतिशत से ज्यादा आरक्षण की व्यवस्था कर सकेगी ।

89th संविधान संशोधन अधिनियम, 2003

इस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग का दो भागों में विभाजन कर दिया गया। अब इनके नाम क्रमशः ‘राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग‘ अनुच्छेद-338 एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग‘ अनुच्छेद 338-ए होंगे ।

91st संविधान संशोधन अधिनियम, 2003

इस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा मंत्रिपरिषद के आकर को निश्चित कर दिया गया। दल बदल व्यवस्था में संशोधन, केवल सम्पूर्ण दल के विलय को मान्यता, केंद्र तथा राज्य में मंत्रिपरिषद के सदस्य संख्या क्रमशः लोक सभा तथा विधान सभा की सदस्य संख्या का 15 प्रतिशत होगा (जहां सदन की सदस्य संख्या 40-50 है, वहां अधिकतम 12 होगी)

92nd संविधान संशोधन अधिनियम, 2003

संविधान की आठवीं अनुसूची मेुं चार अन्य भाषायें जोड़ी गई। ये भाषायें हैं- बोड़ो, डोगरी, मैथिली एवं संथाली

93rd संवधिान संशोधन अधिनियम, 2005

राज्यों को विशेष एवं पिछड़े वर्गो, अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों के लिए शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण करने हेतु विशेष प्रावधान करने की शक्ति प्रदान की गई ।

94th संविधान संशोधन अधिनियम, 2006

बिहार को एक जनजातीय मंत्री की नियुक्ति करने की बाध्यता से मुक्त करते हुए इस प्रावधान को अब झारखण्ड एवं छत्तीसगढ के लिए भी लागू कर दिया गया। इन राज्यों के साथ यह म.प्र. एवं ओडिशा में (अनुच्छेद-164ए) प्रभावी हो गया ।

100th संविधान संशोधन : 2015 को

भारत और बांग्लादेश के बीच हुई भू-सीमा संधि के लिए 100वां संशोधन किया गया। दोनों देशों ने आपसी सहमति से कुछ भू-भागों का आदान-प्रदान किया। समझौते के तहत बांग्लादेश से भारत में शामिल लोगों को भारतीय नागरिकता भी दी गई ।

108th संविधान संशोधन विधयेक(2008)

इसके अन्तर्गत लोक सभा व राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है ।

110th संविधान संशोधन विधेयक (2010)

स्थानीय निकायों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान ।

111st संविधान संशोधन

सहकारी संस्थाओं के नियमित चुनाव और उनमें आरक्षण ।

112nd संविधान संशोधन

नगर निकायों में महिलाओं के 33 प्रतिशत के स्थान पर 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान ।

113rd संविधान संशोधन

आठवीं अनुसूची में उडि़या भाषा के स्थान पर ओडिया किया जाना ।

114rd संविधान संशोधन

उच्च न्यायालयों में जजों की संवानिवृति आयु 62 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष किया जाना

119th संविधान संशोधन

बांग्लादेश में स्थापित 111 भारतीय अंतःक्षेत्र शिविरों को अब बांग्लादेश को सौंपा जाएगा तथा भारत के प. बंगाल, असम, त्रिपुरा एवं मेघालय में बसे 51 बांग्लादेशी अंतःक्षेत्र शिविरों को भारत को सौंपा जाएगा ।

121st संविधान संशोधन

उच्चतम न्यायालय और देश के विभिन्न राज्यों के उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए संविधान के अनुच्छेद 124(2) और 217 के निर्वचन पर आधारित ‘कॉलेजियम’ व्यवस्था की जगह अब ‘न्यायिक नियुक्ति आयोग’ का गठन किया जाएगा। इस व्यवस्था को स्थापित करने के लिए संसद ने संविधान संशोधन (121वां) विधेयक, 2014 के साथ-साथ न्यायिक नियुक्ति आयोग विधेयक, 2014 को भी पारित कर दिया है

122nd संविधान संशोधन अगस्त 2016

राज्यसभा द्वारा 122 वां संविधान संशोधन विधेयक, 2014 में कुछ संशोधन करने के बाद वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक पारित कर दिया गया ।

123rd संविधान संशोधन अधिनियम, 2017

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (NCBC) को भी राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग तथा राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के समान संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया ।

तो दोस्तों ये था संविधान में हुए महत्वपूर्ण संशोधनों के बारे में । अगर Post अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ ज़रूर Share करें । तब तक के लिए धन्यवाद !!

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.